सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया
मंदसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड की पुत्र वधु श्रीमती पूजा जयेश हिंगड जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ कप केक खिलाकर भोजन कराया और साथ ही वृद्धजनों के साथ मिलकर श्रीमती पूजा हिंगड का जन्म दिवस मनाया।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य सारिका बाकलीवाल, हेमा हिंगड, निधि गोधा, स्मिता कोठारी, अनिता धींग, कुसुम पोरवाल आदि ने महिलाओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें अपनापन और स्नेह प्रदान किया। इस भावपूर्ण सेवा कार्य ने न केवल महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लाई बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता का भी संदेश दिया
महामंत्री बाकलीवाल ने कहा कि “सेवा का सच्चा अर्थ वही है जो जरूरतमंदों तक पहुंचे और उनके जीवन में थोड़ी भी खुशी ला सके।”
कार्यक्रम का समापन सभी महिलाओं के साथ सामूहिक प्रार्थना और मंगलकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ किया गया।
ये भी पढ़े –पांचवें दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने किया प्राचीन बावड़ी पर श्रमदान