प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ सड़क का उद्धार

Shares

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ सड़क का उद्धार

मंदसौर। जिला मुख्यालय मंदसौर के समीपस्थ ग्राम अर्निया सुवासरा रोड़ से ग्राम डिगांव खुर्द तक कुल लम्बाई 2.6 किमी सडक का अपग्रेडेशन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग द्वारा किया गया है। जिसके कारण अब सड़क से भारी वाहन भी आसानी से निकल सकेंगे।
 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के जीएम कैलाश दायमा ने बताया कि ग्राम अर्निया सुवासरा रोड़ से ग्राम डिगांव खुर्द  तक की सड़क  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग द्वारा बनाई गई थी लेकिन इस मार्ग के दोनों ओरक्रेशर मशीनें होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से होती रहती है इस कारण मार्ग की सड़क खराब हो गई थी जिसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग द्वारा अपग्रेडैशन में लेकर नई सडक बनाई गई है। पूर्व में इस सड़क के डामर की मोटाई 20 एमएम थी जिसे अब बढ़ाकर 70 एमएम किया गया है जिससे अब भारी वाहनों के निकलने से भी सड़क को नुकसान नहीं पहुंचेगा। 

ये भी पढ़े – भारत साहित्य की दृष्टि से समृद्ध राष्ट्र हैं : केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment