यातायात पुलिस की पहल पर MPRDC द्वारा हाईवे पर रोड मरम्मत का कार्य प्रारम्भ
वर्तमान समय में ट्राफिक का दबाव लगातार बढता जा रहा है, जिससे सडक दुर्घटनाओ में भी बढोतरी के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढती जा रही है । ऐसे में सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उददेश्य से पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं रोड सुधारीकरण कार्यो पर जोर दिया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान द्वारा हाईवे जो की चल्दू बार्डर से नयागांव बार्डर तक नीमच सीमा में आता है पर भ्रमण कर हाईवे पर कराये जाने वालो कार्यो की सूची बनाई गई जिसे सडक सुरक्षा समिति बैठक में रखा जाने पर हाईवे रोड एजेंसी MPRDC द्वारा तत्का्ल संज्ञान में लेते हुवे कार्य प्रारंभ किया गया । MPRDC द्वारा हाईवे पर पेडों की कटाई छटाई, रोड मार्किंग, रंग रोगन , रम्बलर एवं स्पीड ब्रेकर मरम्मत एवं फलोरो सेट कलर , रेडियम , हेजार्ड मार्कर एवं मालखेडा पर लेफट टर्न एवं राईट टर्न आदि कार्य कराये जा रहे है । हाईवे पर साइनेज, एवं ब्लीकर्स भी लगाये जा रहे है । साथ ही भरभडिया फण्टा , सगराना घाटी एवं कानका फण्टा हेतु हाई मास्क लाईटे लगाने हेतु भी प्रस्ताीव भेजा गया है ।
अपील – यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे ।
यातायात पुलिस
जिला – नीमच
ये भी पढ़े – श्री राम नाम प्रभात फेरी नीमच सिटी धर्म ध्वजा संकल्प का एक वर्ष पूर्ण हुआ