ॠषभ  चौधरी ने गरोठ को गौरवान्वित किया - पूर्व मंत्री श्री सोजतिया

ॠषभ  चौधरी ने गरोठ को गौरवान्वित किया – पूर्व मंत्री श्री सोजतिया

मंदसौर

Shares

ॠषभ  चौधरी ने गरोठ को गौरवान्वित किया – पूर्व मंत्री श्री सोजतिया

मंदसौर।  जिले के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने यूपीएसएसी परीक्षा में 28वी रैंक हासिल की है। ऋषभ यह उपलब्धि  पर पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

श्री सोजतिया ने कहा कि इस क्षण गरोठ सहित मंदसौर जिले को गौरवान्वित करने वाला है।  27 वर्षीय ऋषभ चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर बिना कोचिंग क्लासेस के पूरे देश मे गरोठ का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़े – निडर युवा सेवा संस्था का 7 वां स्थापना दिवस संस्था कार्यालय पर बड़े ही उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया

Shares
ALSO READ -  जिला ताईक्वांडो एसोसिएषन के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *