प्रतापगढ़ कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों एवं युवाओं को अवगत कराकर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें – राजस्व मंत्री मीणा
प्रतापगढ़ / राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की सदस्यता अभियान बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से पार्टी द्वारा दिए गए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने नगर मंडल के बूथ अध्यक्षों नगर परिषद के पार्षदों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों से व्यक्तिगत सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कार्यकर्ताओं , पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों एवं युवाओं को अवगत करा कर उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएं। एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों को पार्टी के ऑनलाइन सदस्यता अभियान के साथ-साथ ऑफलाइन सदस्यता कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की और घर-घर जाकर आम नागरिकों एवं युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने हेतु अपील की ।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अमित कुमार ने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारीयों से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सदस्यता अभियान से जोड़ने का आह्वान किया समीक्षा बैठक में विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी बलवीर खांट युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर तथा सदस्यता अभियान के सहसंयोजक शुभम शर्मा थे समीक्षा बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने किया और आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी ने व्यक्त किया ।
बैठक में सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर , जिला सोशल मीडिया संयोजक निशिल छोरिया , पार्टी के सह संपर्क प्रमुख प्रदीप वशिष्ठ , पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक छोरिया, सदस्यता अभियान के नगर मंडल सहसंयोजक जितेश सोनी, प्रशस्ति कुंवर , पार्षद ठाकुर प्रसाद खत्री , मुकेश जैन , मनीष गुर्जर , गोविंद कुमार तेली, बाबूलाल सुथार , थमीस मोदी, प्रतीक खोईवाल,
प्रीति सोमानी , वर्षा कुंवर , नारंगी मीणा , शीतल चनाल , मनोहर खोईवाल , नगर मंडल महामंत्री विकास चनाल, प्रमोद सिंह राव , युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकुश लबाना , अरिहंत सेठिया , अंबालाल कुमावत मानपुरा, विमल लबाना, प्रवीण देवड़ा , किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रभु लाल गुर्जर , राकेश सोलंकी, रवि शर्मा , विजय माली , उप सरपंच जितेंद्र सेन , युवा मोर्चा के घनश्याम मीणा सालमगढ़, सतीश ग्वाला सहित पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया