रेतपुरा सरपंच पर निजी भूमि को श्मशान बनाने, और तहसीलदार के आदेश को मानने से किया इन्कार

Shares

रेतपुरा सरपंच पर निजी भूमि को श्मशान बनाने, और तहसीलदार के आदेश को मानने से किया इन्कार

धारडी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेतपुरा के सरपंच पर हटधर्मिता पूर्वक निजी भूमि को श्मशान बनाने, और तहसीलदार के आदेश को नकारने का आरोप लगाया है।
बुधवार दोपहर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेतपुरा निवासी किशन लाल शर्मा ने उक्त आरोप लगाते हुए एक बार फिर जिला कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में पीड़ित किशनलाल ने बताया कि उसके निज स्वामित्व आधिपत्य की भूमि जो ग्राम रेतपुरा –मोखमपुरा सड़क मार्ग पर स्थित है। उक्त भूमि पर पूर्व में भी मृत मवेशियों को डालने पर ग्राम वासियो से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत और जांच के बाद सिंगोली तहसीलदार ने उक्त भूमि पर मृत मवेशी डालने पर रोक लगाई थी। तथा राम जानकी मंदिर की भूमि की ओर जाने वाले मार्ग पर गड्ढा खोदकर मृत मवेशी डालने के लिए जगह सुनिश्चित की गई थी। लेकिन सरपंच ने अनावश्यक विवाद उत्पन्न करते हुए मृत मवेशी उसके निज स्वामित्व की भूमि व आम रास्ते पर मृत मवेशी डलवाना शुरू कर दिया है।
भू स्वामित्व संबंधी दस्तावेज और तहसीलदार के पूर्व आदेश को नकारते हुए सरपंच शंकरलाल धाकड़ उसे धमकाने पर आमादा है। किशनलाल शर्मा ने बताया कि शंकर लाल धाकड़ का कहना है कि वह गांव का सरपंच है और कुछ भी कर सकता है। सरपंच ने धमकी दी है कि अब वह उसकी भूमि को श्मशान घोषित करके रहेगा। मेरी भूमि के सामने राम जानकी मंदिर की भूमि भी स्थित है वह मुख्य मार्ग पर मृत मवेशी डालने से बदबू के चलते खेत पर रहना दुश्वार हो गया है पूर्व में भी किशन लाल शर्मा द्वारा सिंगोली तहसीलदार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई और आज में जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष उपस्थित हुआ और निवेदन किया कि आम रास्ते पर मृत मवेशी डालने पर रोक लगाने की मांग की,,

ये भी पढ़े – बजरंग व्यायाम शाला कुम्हार मौहल्ला वार्ड 14 में हर्ष उल्लास से पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कर विधी विधान से हुई मुर्ति स्थापना

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment