सेवानिवृत्त अमेरिकन डॉक्टर देवकल्याण भाटी ने  रेबारी समाज सुधार की ओर बढाये कदम

Shares

सेवानिवृत्त अमेरिकन डॉक्टर देवकल्याण भाटी ने  रेबारी समाज सुधार की ओर बढाये कदम

मंदसौर। रेबारी समाज के प्रहलाद सिंह भाटी व कस्तूर चंद भाटी बलाहेडी रणायरा तहसील सीतामऊ के काकाजी डॉक्टर देवकल्याण भाटी ने इंदौर से शिक्षा लेने के बाद से ही 35 साल की उम्र मे अमेरिका मे जाकर ह्रदय के डॉक्टर बने तथा लम्बे समय तक सेवा करने के उपरांत अपने वतन भारत समय-समय पर अपने दोनो भतीजे प्रहलाद सिंह भाटी व कस्तूर चंद भाटी बलाहेडी रणायरा से मिलने आते रहे है। सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार आए मंदसौर जिले के बलाहेडी पंहुच कर भतीजे व परिवार एव रेबारी समाज के समाजजनो से मुलाकात कर समाज सुधार के लिए मंदसौर जिला मुख्यालय पर बालक-बालिका के लिए होस्टल व स्कूल खोलने पर आपने जोरदार अपनी ओर से पहल कर रेबारी समाज को मुख्यधारा मे लाने पर पुरा सहयोग प्रदान करने की बात कही है। समाज के दानदाताओ को समाज सुधार व समाज की नई पीढी को मुख्यधारा मे लाने पर ध्यानाकर्षण करना ही चाहिए। एक अच्छी पहल का सभी समाज जन प्रहलाद सिंह भाटी , कस्तूर चंद भाटी , ब्रजराज रेबारी , हेमराज रेबारी, डॉक्टर बापूलाल भाटी , रामलाल रेबारी सहित अनेक समाज जनो ने स्वागत व सम्मान किया।  

ये भी पढ़े – डिगाव माली मे आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक शाला का कायाकल्प हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment