नगर कांग्रेस एवं मंडलम द्वारा मनाया गणतंत्र दिवस,नगर अध्यक्ष प्रकाश डोसी ने किया झंडावंदन, राष्ट्रगान के साथ दि सलामी
अठाना कांग्रेस कमेटी ने मनाया गणतंत्र दिवस, गांधी चौक पर किया ध्वजा रोहण, अठाना कांग्रेस कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्रकाश डोसी द्वारा झंडा वंदन किया गया। राष्ट्रगान के साथ जयघोष कि इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा बताया कि गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ हम सब पुरा देश मना रहा है यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देश प्रेम समर्पण और एकता का प्रतीक है। सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
ये थे उपस्थित पूर्व नगर अध्यक्ष देवी सिंह सिसोदिया , पार्षद मोहनलाल बडौला, भगवानलाल मंत्री,पूर्व सरपंच महेश चौधरी,रतन नरवाडिया,कमलेश काकलिया, गोपाल धाकड़,ओम प्रकाश धाकड़, विकलांग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रतनलाल तिरंगा ,यश शर्मा,पंकज बाटक्या, बाबूलाल धाकड़ , असलम शाह, राहुल गोस्वामी ,युसुफ पठान,अच्चू खान,सुनिल धाकड़, मुबारिक हुसैन मामू ,सोहन लाल धाकड़, सलीम छिपा, राजू मंसूरी भगत सुथार, प्रेमचंद धाकड़, योगेश बाटक्या, मांगू सिंह चौहान, रामकुमार बुआर, रमेश चंदेरिया, राम कुमार धाकड़ , कमलेश धाकड़, गोपाल धाकड़,ललतेश बाटक्या , दिनेश जोशी, शिवमंगल सिंह राजावत अमर सिंह राणावत,अमर सिंह चुण्डावत, राजू सिंह चौहान, फारूक कुरेशी,पंकज जैन,कालू जोशी, राजेन्द्र शर्मा,प्रमोद शर्मा, प्रमोद शर्मा,प्रेमचंद धाकड़ रणजीत सिंह चुंडावत, मुकेश बुआर,सोहन प्रजापत आदि सभि को गुलाल का तिलक कर प्रसाद वितरण किया गया।
ये भी पढ़े – ग्राम मोड़ी के शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस