मनासा विधानसभा में भाजपा में बगावती तेवर

Shares

पूर्व मंत्री चावला सहित तीन दिग्गज नेताओं ने जमा किए नामांकन फॉर्म,

प्रत्याशी बदलने की मांग,

नीमच। जिले की मनासा विधानसभा सीट से भाजपा में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारु के विरोध में मनासा के तीन दिग्गज नेताओं ने नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिए।
मनासा विधानसभा सीट पर जबसे भाजपा ने वर्तमान विधायक माधव मारु को प्रत्याशी बनाया हैं तबसे मनासा भाजपा में विरोध और बगावत के सुर तेज़ हैं। आज पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा और भाजपा जिला महामंत्री राजेश लड़ा ने मनासा विधानसभा से नामांकन फॉर्म जमा करवा दिया हैं। तीनो नेताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमारी मांग हैं कि मनासा सीट से भाजपा प्रत्याशी बदला जाए। अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया तो जो भी मनासा की जनता आदेश करेगी वैसा किया जाएगा।

Shares
ALSO READ -  स्विमफ्लाय तैराक खिलाड़ी नेशनल हेतु रवाना
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment