राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन
धारडी ग्राम वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया पथ संचलन का स्वागत। धारडी हर वर्ष अनुसार इस बार भी संघ कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसका ग्राम मैं महिला पुरुषों द्वारा बढ़ चढ़कर पुष्प गुलाल से पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से संघ के संस्थापक हेडगेवार जी, वह मां भारती के चित्र पर गुलाल अगरबत्ती माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर ध्वज का पूजन किया गया। पथ संचलन सदर बाजार ओर गांव के प्रमुखरा स्तों से होता हुआ मेन रोड चितौड़गढ़ से रावत भाटा मार्ग से होता हुआ पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचा। जहां संघ के पदाधिकारी द्वारा संघ के बारे में विस्तार से बताया वह समझाया गया। और कहां गया कि संघ का मूल उद्देश्य जीवन में अनुशासन धर्म व राष्ट्र की रक्षा के प्रति समर्पित रहना है। अलगाववादी ताकतो के खिलाफ एक झुठ रहकर मां भारती की रक्षा करना है।
ये भी पढ़े –नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं सूर्य नमस्कार यज्ञ सम्पन्न