ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत पुलिस थाना सालमगढ की कार्यवाही 02 किलो 130 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया जब्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य के निर्देशानुसार गजेन्द्रसिंह जोधा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सालमगढ दीपक कुमार पु.नि. मय टीम द्वारा दिनांक 06.01.2026 को 02 किलो 130 ग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना सालमगढ़ पर प्रकरण संख्या 04/2026 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। घटना का विवरणः-दिनांक 06.01.2026 को दीपक कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना सालमगढ मय जाप्ता थाने से खाना हो महखेडा पुलिया पर पहुंच नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से घण्टाली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम चमना पिता भाणीया जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी झाटीयापाडा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ होना बताया। मोटरसाईकिल को चैक किया तो बैग में 02 किलो 130 ग्राम गांजा मिला। जिसको बिना अनुज्ञापत्र के परिवहन करने पर उक्त गांजे व मोटरसाईकिल हिरो स्पेल्डर बरंग लाल नम्बर आरजे 35 एसजे 0494 को जप्त किया जाकर अभियुक्त चमना पिता भाणीया मीणा उम्र 50 साल निवासी झाटीयापाडा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

