प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प, विकसित भारत बनाना है- श्री सखलेचा,
मेलानखेड़ा एवं आकली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों से रूबरू हुए श्री सखलेचा,
हितग्राहियों को हितलाभ वितरित,
नीमच – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नीमच जिले में गांव-गांव में संकल्प यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय मेलानखेड़ा एवं आकली में पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री अर्जुन माली सरपंच प्रतिनिधि लालाराम जाट की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है, कि हमारा भारत देश विकसित भारत बने, इसके लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा, कि आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक जो भी हितग्राही किसी कारणवश वंचित रह गए हैं। वह अपने आवेदन यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में अवश्य प्रस्तुत कर दें। जिससे, कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि सभी नागरिक एवं ग्रामीणजन अपना संपूर्ण हेल्थ चेकअप अवश्य करवा ले और आभा आईडी बनवा ले। इस अवसर पर विधायक श्री सखलेचा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खिलाड़ियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। उज्ज्वला योजना के तहत नवीन हितग्राहियों को घरेलू गैस कनेक्शन की डायरी, चूल्हा और गैस सिलेंडर वितरित किए। साथ ही किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड भी प्रदान किए गए। विधायक श्री सखलेचा ने ग्रामीणों की मांग पर नल जल योजना के काम के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल सही करवाने और ग्राम पंचायत के तीनों गांव में हर घर नल से जल प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए । ग्राम पंचायत मेलानखेड़ा में श्री सखलेचा ने सभी लाडली बहनों का जीवन ज्योति बीमा अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री सखलेचा ने मेलानखेड़ा एवं आकली में उपस्थित ग्रामीणजनों को विकसित भारत बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करने और अपने दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प भी दिलाया।
ये भी पढ़े – शहर में आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।