प्रतापगढ़ अवैध ब्राउनशुगर की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, वाहन को किया जब्त, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरकपड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद बलवीर सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना कोटडी निर्भय सिंह उनि के निर्देशन में रात्रिकालीन गश्त के दौरान ब्राउनशुगर की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कुटी को जब्त किया गया तथा थाना कोटडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 02.01.2023 की रात्रि को थानाधिकारी थाना कोटडी निर्भयसिंह मय टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त की जा रही थी दौराने गश्त दो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर स्कुटी को घुमा कर वापस ले जाने लगे जिस पर पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर स्कुटी का पीछा कर रुकवाया गया तथा दोनों से नाम पता पुछने पर अपना नाम उमर पिता पुतन खां मुसलमान उम्र 35 साल निवासी उटखाना मकान नम्बर 102, पुलिस थाना जावरा जिला रतलाम एमपी व अभियुक्त नादिर पिता सलीम मोहम्मद नीलगर मुसलमान उम्र 20 निवासी संजय कॉलानी वार्ड नम्बर 04 पुलिस थाना जावरा जिला रतलाम एमपी बताया जिस पर पुलिस टीम को देखकर वापस जाने का कारण पुछा गया तो सतोषप्रद जवाब नही दिया दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर स्कुटी से 10 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर जब्त की जाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना कोटडी पर प्रकरण सख्या 03/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान कैलाशचन्द्र सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद द्वारा किया जा रहा हैं।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – धरियावद बाईक चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार