प्रतापगढ़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अरनोद की प्रतियोगिता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा में आयोजित किया जा रहा है। अरनोद स्थानीय संघ सचिव रमेश चन्द्र मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की द्वितीय प्रतियोगिता रैली व अनुसूचित जाति शिविर दिनांक 7 फरवरी 11 फरवरी से 2024 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावाँ में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चतुर्थ दिवस पर आयोजित सहभागिता करने वाले विद्यालयों व सक्रिय स्काउटर गाइडर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण विशिष्ट अतिथि सी ओ गाइड रेखा शर्मा जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ प्रधानाचार्यक् धर्मेन्द्र विरवाल स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल अरनोद प्रधानाचार्य पुष्कर लाल मालवीय भामाशाह आशीष जोशी भगवती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय नागदी पंकज कटारा पेंटर फतेहगढ़ भामाशाह गोपाल लाल मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अचलावदा भामाशाह हीरालाल मालवीय सचिव प्रतापगढ़ व अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरनोद भरत कुमार व्यास ने की।सभी भामाशाहों द्वारा सभी के लिए प्रतिक चिन्ह प्रमाण पत्र व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने सभी स्काउट गाइड से वार्ता कर स्काउटिंग की जानकारी प्रदान की वस्काउट व गाइड को मार्गदर्शन प्रदान किया।तथा शिविर परिसर में तंबुओं के केम्प क्राप्ट आदि का निरीक्षण भी किया गया शिविर में अरनोद व दलोट से 245 स्काउट व अन्य अपनी सहभागिता कर रहे है शिविर संचालक मानसिंह देवड़ा ने बताया शिविर में केम्प क्राप्ट मार्च पास्ट शिविर ज्वाल सांस्कृतिक कार्यक्रम गेजेट्स निर्माण विचित्र वेषभूषा निबंध लेखन पोस्टर प्रतियोगिता पिरामिड निर्माण कलर पार्टी व वाद विवाद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में हीरालाल मालवीय स्थानीय संघ सचिव प्रतापगढ़ दयाशंकर मीणा सुरेश कुमार मालवीय भीमराज मीणा मांगी लाल मीणा गोपाल लाल मीणा राधेश्याम मीणा इन्दिरा मीणा प्रेमलता मीणा दिनेश कटारा नानुराम मीणा कृष्णा मीणा नारायण लाल रैदास रणजीत बलाई नादिरा पठान व ओंकार लाल मीणा सह संचालक के साथ बलवंत दमामी पिंकेश मीणा पप्पू मीणा रोवर के रुप में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया