प्रतापगढ़ एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण का हुआ समापन
प्रतापगढ़ संजीवनी सेवा संस्थान जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ स्थित ऑफिस पर एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण के अंदर संस्थान द्वारा आदिवासी आंचल के अंदर चल रहे निशुल्क शिक्षा केंद्र के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु वह अधिक से अधिक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु कार्मिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया संस्थान कार्यक्रम समन्वक अमर सिंह ने बताया की संस्थान लगातार ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है वह संस्थान के पास किसी भी प्रकार की सरकारी आर्थिक सहायता नहीं होने के बावजूद भी संस्थान लगातार 11 महीने से शिक्षा के ऊपर कार्य कर रही है आदिवासी अंचल के अंदर बच्चे व बच्चियों को आगे बढ़ाने हेतु शिक्षा के साथ खेल वे योग एवं भविष्य निधि को ध्यान में रखकर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है वह इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह नहीं किया जाए इसके लिए कन्यादान महादान योजना के बारे में संचालिकाओं के माध्यम से सरकार द्वारा मिल रही सहायता के बारे में जागरूक किया जा रहा है,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही