प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस आज 24 जनवरी को समग्र शिक्षा के तत्वाधान में पेंशनर भवन में मनाया गया जिसके अंतर्गत समस्त आठ ब्लॉकों ने अपने-अपने क्षेत्र खेल शिक्षा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी किशन लाल कोहली द्वारा की गई तथा छात्रों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस व NGOकी संचालिका श्वेता व्यास ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी छात्राओं को अपनी वाणी से प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया शिक्षिका भाग्यलक्ष्मी द्वारा आत्मरक्षा के महत्व के बारे में छात्राओ को उदबोधित किया गया कार्यक्रम की थीम नई उड़ान नए सपने शिक्षा से समता तक के तहत सपनों पूरा करो पर पेरजमीन पर रखो की प्रेरणा दी पुलिस विभाग से पधारी उषा जी नेबताया कि कठिनाई के समय पुलिस से संपर्क करें पुलिस आपकी मदद जरूर करेगी छात्राओं को प्रेरित किया पिरामल संस्था से पधारी रुचिका ने मिशन बुनियाद के बारे में जानकारी दी तथा वीडियो के द्वारा किसी वस्तु के अध्ययन आईसीटी लेब की महत्ता के बारे में छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया निधि बोबडा ADO ने योग की महिमा को जीवन में उतरने को कहा कार्यक्रम अधिकारी व्यास ने समस्त पधारो अतिथियों पर बालिकाओं का आभार प्रदर्शन किया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का पल महोत्सव के रूप मे मनाया