प्रतापगढ़ तीन राज्यों (राजस्थान मध्यप्रदेश तथा गुजरात) में डोडाचूरा तथा एमडी के मामले में वांछित हार्डकोर 25,000 रूपये का ईनामी अपराधी रफीक पठान गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित / ईनामी अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत श्री हेरम्ब जोशी वृताधिकारी प्रतापगढ़ के सुपरविजन में अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत् इंचार्ज थाना श्री मिश्रीलाल चौहान उ.नि. थाना प्रतापगढ़ मय टीम द्वारा थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण में 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त रफीक पिता अकदरशाह उर्फ कैप्टन पठान मुसलमान उम्र 40 साल निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है घटना का विवरणः- दिनाक 29.08.2023 को पुलिस टीम द्वारा एक मकान पर दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 12 बोर बन्दुक के 21 कारतूस व एक 12 बोर बन्दुक की राड जब्त की जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 374/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया जिसमें अभियुक्त रफीक पिता अकदरशाह उर्फ कैप्टन पठान निवासी अखेपुर फरार था उक्त अभियुक्त थाना प्रतागपढ का हिस्टीशीटर व हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ राजस्थान गुजरात तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 15 प्रकरण दर्ज होकर कई प्रकरणो मे उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित है अभियुक्त के खिलाफ अफीम डोडाचुरा जानलेवा हमला, मारपीट व राजकार्य में बाधा तथा अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज है अभियुक्त के खिलाफ गुजरात के जुनागढ़ थाना में 275 ग्राम एमडी, मध्यप्रदेश के इन्दौर की क्राईम ब्रांच मे 70 किलोग्राम की एमडी, थाना कालुखेडा जिला मन्दसौर में 85 किलो ग्राम डोडाचूरा, थाना भावगढ मे 20 क्विंटल डोडाचूरा मे व जिला जोधपुर के पुलिस थाना बिलाडा में 08 क्विटल अफीम का डोडाचूरा तस्करी के प्रकरणो मे वांछित चल रहा है एव वर्ष 2023 में जिला प्रतापगढ़ की डीएसटी टीम द्वारा इसको पकडने के समय पुलिस टीम पर हमला कर फरार होने के सम्बध में दर्ज प्रकरण में भी फरार है उक्त अभियुक्त रफीक पठान को आज दिनांक 04.05.2024 को पुलिस टीम को प्राप्त सुचना पर उसके पिता के घर से दबिश देकर डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ के थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 374/23 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त विभिन्न राज्यो मे करोडो रूपयो के मादक पदार्थो की तस्करी सहित अवैध हथियारो के परिवहन व लोक सेवको पर हमला करने मे गिरफ्तार किया गया ओर अनुसन्धान जारी है,,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया