प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने 155 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर को जब्त कर एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के तथा गोपाललाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में अनिल देवल थानाधिकारी थाना छोटीसादडी द्वारा अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस अपराध शाखा राज जयपुर द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत दिनांक 22.05.2024 को 155 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर को जब्त कर एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया गया घटना का विवरण दिनांक 22.05.2024 को थानाधिकारी अनिल देवल पुनि मय जाप्ता द्वारा पप्पुबाई पत्नी बालुराम जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी कुशालपुरा (साबाखेडा) थाना रठांजना जिला प्रतापगढ राज के कब्जेशुदा पर्स में रखी दो प्लास्टिक की थैलियों में भरी गीली व सूखी 155 ग्राम ब्राउनशुगर को परिवहन करते हुये जब्त किया जाकर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 145/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया प्रकरण में गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ थाना राठाजना पुलिस ने 230 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार