प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

Shares

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

प्रतापगढ़ 10 अप्रैल जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया जिले में समुचित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार प्रयासरत है मौसमी बीमारियों के मद्देनजर समुचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होवे। साथ ही उन्होंने  चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेकर मरीजों को समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने दिशा निर्देश भी दिए जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं व वहां मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने शौचालयों की स्थिति अच्छी रखने एवं साफ-सफाई नियमित तौर पर करवाने के दिशा निर्देश भी दिए मौके पर सीएमएचओ जीवराज मीणा सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पैरोल से फरार दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

Shares
ALSO READ -  अवैध डोडाचूरा जब्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment