पुलिस थाना प्रतापगढ द्वारा अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं श्योराजमल मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी तेजकरण चारण पुनि के नेतृत्व में दिनांक 05.03.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 109/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में अभियुक्त नरेन्द्र पिता राजेश जटीया उम्र 33 साल निवासी जटिया गली थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से सट्टा उपकरण व 470 रूपये नगद जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण:- दिनांक 05.03.2024 को इंचार्ज चौकी सुरजपोल को जरिये मुखबीर सूचना मिली की प्रतापगढ़ बस स्टेण्ड के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से जुआ सटटा की पर्चियां काट रहा है। वगैरा सूचना पर पुलिस टीम रवाना हो बस स्टेण्ड प्रतापगढ़ के पीछे पहुंचे जहां पर अभियुक्त नरेन्द्र पिता राजेश जटीया उम्र 33 साल निवासी जटिया गली थाना प्रतापगढ़ अवैध रूप से जुआ सटटा की पर्चियां काट रहा था जिसको मौके से सटटा उपकरण व 470 रूपये नगद जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 109/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – गांव छोटी बम्बोरी में कुवें में अज्ञात लाश मिली