प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने किए औचक निरीक्षण,
पुलिस थाने और विद्यालय का किया निरीक्षण,
प्रतापगढ़, 21 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बुधवार को पुलिस थाना प्रतापगढ़ और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया बुधवार सुबह पुलिस थाने पहुंची जहां उन्होंने थाना प्रभारी ने उन्हें समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में संधारित दस्तावेजों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में सफाई, पेयजल और शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा उन्होंने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने सीएलजी सदस्यों के साथ होने वाली बैठकों को भी जानकारी ली साथ ही डॉ. अंजली राजोरिया ने बुधवार को अरनोद पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ का औचक निरिक्षण किया। जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने वहां जाकर रसोई घर शौचालय साफ सफाई व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने संबंधित प्रभारी से विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन सहित अन्य व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने व्यवस्था जांचने के उपरांत विद्यालय के बालक बालिकाओं से चर्चा की जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चों को भोजन नियमानुसार और मेनू के आधार पर दिया जाय और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – धमोतर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार