प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने आकांक्षी ब्लॉक पीपलखुट के सीएचसी का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने प्रसूताओं से पूछा …आपको और बच्चे को यहां कौन सी सुविधा मिल रही है
प्रतापगढ़,10 मई अस्पतालों में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक पीपलखूट के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना उन्होंने प्रसुताओं से पूछा की अस्पताल में डॉ. सही समय पर आते हैं की नहीं जांच और उपचार ठीक ढंग से किया जाता है कि नही। जवाब में प्रसुताओं ने यहां की उपचार और व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जीवराज ने जिला कलक्टर को अस्पताल के ओपीडी काउंटर निशुल्क दवा स्टोर लैब लेबर रूम टीकाकरण एवं अमृत कक्ष आदि का विजिट करवाया जिला कलक्टर ने विजिट के दौरान अस्पताल के नवाचार कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली उन्होंने सीएमएचओ से कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की जांच और दवाएं होने के साथ ही रोगियों का फॉलोअप किया जाना जरूरी है उन्होंने लैब से मिली जांच संबंधी आकड़ो को देखकर प्रसुताओं के एनीमिक होने का कारण और इलाज की पद्धतियों के बारे में जानकारी ली इस पर सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने महिलाओं के एनेमिक होने के कारण और उपचार की जानकारी दी।
जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को किया चेक
जिला कलक्टर ने अस्पताल में प्रसुताओं को घर छोड़ने के लिए मौके पर आई जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया उन्होंने एंबुलेंस में मौजूद आपातकालीन दवाओं के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और आपूर्ति के बारे में चालक से सवाल पूछा उन्होंने मौके पर एम्बुलेंस में मौजूद आपातकालीन दवाइयां के बॉक्स खुलवाकर दवाइयां की गुणवत्ता और उनकी एक्सपायरी तिथि की जांच की। निरीक्षण के अवसर पर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में सभी एंबुलेंस में आपातकालीन दवाइयां के साथ ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था उपलब्ध की नियमित अंतराल पर ऑडिट भी करने के निर्देश दिए।
साफ सफाई पर अस्पताल के प्रबंधक को सराहना की
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई को लेकर अस्पताल के प्रबंधन की सराहना की।उन्होंने अस्पताल में वार्डों से लेकर शौचालय तक की साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि इस अस्पताल को मॉडल मानकर जिले के सभी अस्पतालों में साफ सफाई की इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए इस अवसर पर सीएमएचओ ने अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्राप्त करने की जानकारी दी।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – 8 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन