थाना रामपुरा पुलिस को मिली सफलता मोटरसाइकिल चोरी क्या अपराध में तीन व्यक्तियों को क्या गिरफ्तार मोटरसाइकिल के पुर्जेहुए जप्त
रामपुरा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना रामपुरा में थाना प्रभारी उमेश यादव एवं उनके टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी क्या अपराध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया दिनांक 25.10.2024 को अर्जुन पिता रूड़ीलाल बंजारा निवासी बैंक खेड़ा ने थाने में रामपुरा एचएफ डीलक्स गाड़ी क्रमांक एमपी 44 एमपी 3236 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की थी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि रामपुर पुराने बस स्टैंड के पास एक ओमप्रकाश पिता भेरुलाल मलिक गेराज है जो की चोरी की गाड़ी को काटता है मुक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दबी की गई दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स पेट्रोल की टंकी इंजन प्लास्टिक के फिल्टर बॉक्स साइलेंसर गाड़ी के पहिए सेट आदि कीमती सामान प्राप्त हुए जब एक इंजन को देखा गया तो उसे इंजन नंबर को मिलाया गया तो वह इंजन नंबर अर्जुन पिता रोड़ीलाल बंजारा निवासी वाक्य खेड़ा की एचएफ डीलक्स गाड़ी का मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू उर्फ मनीष पिता प्रकाश चंद माली उम्र 19 वर्ष ग्राम दूधलाई एवं दिलीप पिता बालचंद माली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दूधलाई ने गाड़ी की चोरी कर दिनेश योगी योगी ने यह गाड़ी ओमप्रकाश माली जो की मिस्त्री का काम करता है उसको बची एवं इसके पार्ट्स अलग-अलग कर कर दूसरी गाड़ियों में बेच दिए जाते थे एवं उसे अवैध लाभ अर्जित किया जाता था गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश पिता भेरुलाल माली उम्र 34 वर्ष निवासी श्रीपुर मोहल्ला रामपुर मोनू उर्फ मनीष पिता प्रकाश चंद्र माली उम्र 19 वर्ष ग्राम दूधलाई दिलीप पिता बाल चंद्र माली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दूधलाई
ये भी पढ़े –श्री सखलेचा जी का हार्दिक आभार सामुदायिक भवन डोम स्वीकृत होने पर