गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने खोजा

गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने खोजा

खंडवा

Shares

गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने खोजा

प्रेमी के साथ भागी थी नाबालिग… शादी करने की बात आई सामने… परिजन ने बताया जन्म प्रमाण पत्र… युवक पर केस दर्ज कर जेल भेजा…

खंडवा में एक लड़की के परिजनों ने कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी तथा अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस ने युवती की तलाश कर उसे पकड़ा तो उसने कहा हमने विवाह कर लिया है। परिजन ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र थाने में पेश किया तो वह नाबालिग निकली। कानून विवाह शून्य हो गया। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है, कि पुलिस ने लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल और जरूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह रुस्तमपुर के एक युवक के संपर्क में ज्यादा रहती थी। टीम बनाकर तलाश शुरू की तो दोनों पकड़ा गए। लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल है। महेंद्र मेरे पति है। हम दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया है। इस बीच लड़की के परिजन ने थाने में जन्म प्रमाण पत्र पेश किया। जिसके के हिसाब से उनकी बेटी की उम्र 17 वर्ष निकली।

कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा के अनुसार थाना क्षेत्र की एक लड़की लापता हुई थी। परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की , इस दौरान पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ है। इसके बाद लड़की का मेडिकल करवाकर प्रेमी पर पॉक्सो व दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। युवती के परिजनों से उनका जन्म प्रमाण पत्र पेश किया गया जिसमे वह नाबालिक है।

ALSO READ -  शहरी क्षेत्र खंडवा के महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – पुराने चेक डैम की रिपेयरिंग को लेकर दो पंचायतों के सरपंच आमने-सामने।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *