पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने मंदसौर में आयोजित किया  नशा मुक्ति जागरूकता शिविर

Shares

पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने मंदसौर में आयोजित किया  नशा मुक्ति जागरूकता शिविर

मंदसौर- गुरूवार को पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के नेतृत्व में मंदसौर सहित मध्य प्रदेश के  रतलाम, उज्जैन, शाजापुर इंदौर धार झाबुआ खरगोन देवास बालाघाट मंडला सिविनि निवाड़ी टीकमगढ़ दमोह दतिया शिवपुरी गुना भिंड मुरैना आदि जिलों में एक साथ 11:00 बजे से 1:00 बजे तक नगर के व्यस्ततम चौराहों पर नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
 जिसमें लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया इसी तारतम में मंदसौर में एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सामाजिक  संगठन के श्री हरिशंकर शर्मा श्री बीए सिसोदिया भारत पेंशनर संघ महासचिव मध्य प्रदेश के श्री केबिश्नोई सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम तंवर अजीज उल्ला खान धार्मिक उत्सव समिति के विनय डूबेला सुभाष गुप्ता जी योग गुरु सुरेंद्र जैन बंसीलाल तक आदि सामाजिक संगठन के लोगों ने सहयोगिता की जिला इकाई मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री आरपीमिश्रा प्रांतीय सचिव श्री राम रतन दुबे प्रांतीय संयुक्त सचिव एसके मिश्रा मंदसौर करबाग जिला अध्यक्ष श्री बृजेश दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह तोमर पोषाध्यक्ष नाहर सिंह सिसोदिया गुमान सिंह हाडा नरेंद्र व्यास रहीम बैग बालू राम राठौर शारदानंद पांडे आदि तमाम पुलिस पेंशनर्स उपस्थित रहे 1000 पंपलेट बात कर जनता को नशे के होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया जिसमें स्लोगन नशा छोड़ो बानो देश की शान नशा शाम को करोगे सुबह उतर जाएगा नशा राम के नाम का करो तो जीवन सुधर जाएगा जन-जन की यही पुकार सभी नशे का करो बहिष्कार नशे को गले लगाओगे मौत को गले लगाओगे नशा तुम्हारे लिए मजा है लेकिन परिवार के लिए सजा है आदि पेंशनर्स संघ मध्य प्रदेश के द्वारा आगामी दिनों में नगरों व शहरों में नुक्कड़ सभाए लीजाकर अधिक से अधिक लोगों को नशा मुक्ति की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस पेंशनर संघ के इस सामाजिक सरोकार व समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है आगे भी पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते रहेंगे वक्त जानकारी संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े – आपरेशन मुस्कान के तहत मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा अपह्रत हुई नाबालिक बालिका को ढुंढकर दस्तयाब किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment