प्रतापगढ़ मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
प्रतापगढ़ मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये गए है। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल के सुपरविजन में जिले में मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, प्रभावी निगरानी रखने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्थानों पर पुलिस जाप्ता लगाया गया है। इस दौरान ड्रोन कैमरों एवं सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों से असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर भी निगरानी रखी जाएगी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिक्स पैकेट, मोबाइल पार्टी गश्त में लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण इंतजाम किए गए है। मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया को लेकर पिछले दिनों थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाये रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने के निर्देश भी दिए गए है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। माहौल बिगाड़ने वालों और गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में कोतवाली थाने के कोतवाल तेजकरण चारण अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए नजर आ रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – नीमच जिले के बघाना थाने का एक मामला ऐसा सामने आया बयान के दौरान पुलिस कर्मी द्वारा की गई मारपीट