प्रतापगढ़ में 1148 बूथों पर पिलाई जा रही पोलिया खुराक

प्रतापगढ़ में 1148 बूथों पर पिलाई जा रही पोलिया खुराक

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ में 1148 बूथों पर पिलाई जा रही पोलिया खुराक

3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, कल से घर पहुंचेगी टीमें

कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया एवं सीएमएचओ डॉ जीवराज ने जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुवात की

प्रतापगढ़ 30 जून। जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज रविवार को हुआ। जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर बच्चों को पल्स पोलिया की दवाई पिलाई। सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाएंगे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया की पोलियो दिवस के प्रथम दिन बूथों पर नौनिहालों को खुराक पिलाई गई। वहीं दूसरे दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल और घर-घर जाकर 140000 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इसके लिए जिले में 1148 बूथ बनाए गए है।
डाॅ मीणा ने बताया कि शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान चलाकर सौ प्रतिशत खुराक दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों से अपील की सभी विभाग इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानकर चिकित्सा विभाग की मुहिम को गति प्रदान करें।
सीएमएचओ डाॅ मीणा ने बताया कि पोलियो दिवस के दिन जिले की 1148 बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाने की व्यवस्था की गयी है। जबकि 18 बूथ बस स्टैंड, मेला स्थल, चैराहा पर बनाया गया है। गौरतलब हो कि इस बार पोलियो अभियान में इस बार 1 लाख 40 हजार बच्चों को दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 2359 टीमें घर- घर जाकर दवा पिलाएगी। इन टीमों पर 264 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर- घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएगी। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ जगदीप खराड़ी मौजूद थे।

ALSO READ -  लेबर लाइन कार्यालय प्रतापगढ़ पर आयोजित किया कानून दिवस

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – भंवरसेमला बांध के सुरागों में मरम्मत का मलहम बांध को बारिश का इंतजार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *