मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर पौधारोपण सम्‍पन्‍न

Shares

मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर पौधारोपण सम्‍पन्‍न

नीमच – जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत  सोमवार को मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व्‍दारा मतदान केंद्रों, प्रांगण में पौधा रोपण मतदाताओं से करवाया गया। मतदाताओं को 13 मई को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर, मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बीएलओ व्‍दारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण भी किया गया। मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पिपलोन, आलोरी, पालराखेडा, बिसलवास, धनेरिया कलां, बामनबर्डी, पालसोडा, बोरखेडी कलां, जागोली, बांसखेडी, कचोली, बिसनिया, भवरासा, बामनिया, जीरन, कुचडौद, कोटडी, अमावली महल, रतनगढ आदि मतदान केंद्रों पर पौध रोपण किया गया। 

ये भी पढ़े – आबकारी विभाग ने की कार्रवाई-चार प्रकरण कायम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment