समर्थन मूल्य पर खरीदी हो मुंगफली समर्थन मूल्य 6,783 रुपये सिर्फ कागजों में
8000,रुपये समर्थन मूल्य पर मुंगफली खरीदे सरकार – अनिल शर्मा
मल्हारगढ़।भाजपा सरकार की ऐसी कई घोषणाएं है जो गुमराह कर सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है ओर जुमले ही साबित होरही है।
सरकार ने मुंगफली का समर्थन(MSP) मूल्य 6,783 रुपये घोषित तो कर रखा है लैकिन मुंगफली के खरीदी केंद्र नही बनाये ओर नही खरीदी आज तक चालू नही करी है इससे लगता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी होकर पूंजीपतियों की सरकार है।
शुक्रवार दोपहर 12,30 बजे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, मंडलम अध्यक्ष द्वय दिनेश गुप्ता,किशोर उणियारा कृषि उपज मंडी पहुंचे व मुंगफली बेचने आये किसानों से चर्चा की उगरान के किसान चतरसिंह राठौर ने बताया कि सोयाबीन की फसल हर समय प्राकृतिक आपदा से चौपट होजाती है इसलिए हमने इस बार मुंगफली बोई लेकिन इसके भी भाव नही मिल रहे है मुंगफली 3500 से 4500 तक ही बिक रही है लागत मूल्य भी नही मिल रहा है।
किसान दुर्गालाल बंजारा ने कहा कि किसी भी फसल के वाजिब दाम किसानों को नही मिल रहे है किसान आज काफी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में विफल रही है।
इसी प्रकार किसान बाबूलाल कछावा,जगदीश दायमा,हिरालाल बंजारा,मुकेश जैन, इंद्रजीत मोड़ आदि ने भी सरकार को किसान विरोधी बताया व कहा की आज खेती किसानी घाटे का धंधा साबित होरही है सोयाबीन की फसल भी एक बीघा में डेढ़ से दो बोरी ही होरही है जिसमे काफी महंगा खाद,बीज,निदाई, गुड़ाई,कटाई के बाद 3200,3800 रुपये ही बिक रही है जो लागत मूल्य से कही गुना कम है।
8 हजार रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार मुंगफली
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबुखा मेवाती नारायणगढ़ ने मांग की है कि खरीफ की फसल में इस बार किसानों ने यह सोचकर मुंगफली की फसल बड़े रकबे में बोई की भाव अच्छे मिलेंगे लेकिन ऐसा हुवा नही ओर मुंगफली भी ओने पोने दाम में ही बिक रही है शर्मा व मेवाती ने सरकार से मांग करी है कि मुख्य फसल सोयाबीन व मुंगफली का समर्थन मूल्य कम से कम 8 हजार रुपये होना ही चाहिए ताकि लागत मूल्य मिल सके।नेता द्वय ने बताया कि किसानों की समस्याओं की बात को शासन स्तर तक पहुचाने को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मन्दसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति जी गर्ग से मिलेगा ।
अनिल शर्मा
पिपलियामंडी
ये भी पढ़े – पार्षद भारती पाटीदार ने कि स्थानीय बाजारों से खरीदी की अपील