आज नीमच में यहां होगी पीसीसी चीफ कमलनाथ की सभा

आज नीमच में यहां होगी पीसीसी चीफ कमलनाथ की सभा

नीमच

Shares
संघ की नर्सरी में लगेगा इन दिग्गज नेताओं का जमावड़ा,
भोपाल से मिली हरी झंडी, दिल्ली से प्रचार के लिए आएंगे ये बड़े नेता,

नीमच। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। नीमच जिले में भी चुनाव प्रचार ने अब रफ़्तार पकड़ ली हैं। स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर जनसम्पर्क कर रहे हैं। वहीं अब स्टार प्रचारकों ने भी कमान संभाल ली है। 31 अक्टूबर को प्रदेश के सीएम नीमच जिले के झांतला आए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीसीसी चीफ कमल नाथ का भी नीमच जिले में आगमन होने वाला है। ये दोनों बड़े नेता भी मालवा के नीमच में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभाएं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कई जनसभाएं और रोड शो प्रस्तावित है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 नवंबर को मालवा के नीमच आएंगे। वे नीमच जिले की तीनों विधानसभा सीट नीमच, मनासा व जावद के प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार, अनिरूद्ध माधव मारू व ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन में दशहरा मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मतदाताओं से मालवा की इन तीनों सीटों पर कमल खिलाने का आव्हान करेंगे।

भाजपा पदधिकारी जुटे तैयारियों में-

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि मोदी का यह दौरा प्रस्तावित है और पीएमओ कार्यालय से अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। पीएम मोदी 04 नवंबर को प्रदेश के रतलाम आ रहे हैं। रतलाम में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे।

ALSO READ -  सरवानिया महाराज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर रखने की मांग, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
पीसीसी चीफ आज आएंगे नीमच-

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ विशेष विमान से आज 03 नवंबर को नीमच आएंगे। वे राजधानी भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुंचेगे। इसके बाद यहां से सड़क मार्ग द्वारा कार से नीमच शहर के शोरूम चौराहे पहुंचेंगे। पूर्व सीएम यहां कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही मनासा विधानसभा सीट के प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा व जावद विधानसभा सीट के प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में भी आमसभा को संबोधित करेंगे। मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करेंगे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *