ओसवाल लोढेसाथ महिला संघ द्वारा तपस्या की अनुमोदना पर आयोजन रखा गया

ओसवाल लोढेसाथ महिला संघ द्वारा तपस्या की अनुमोदना पर आयोजन रखा गया

मंदसौर

Shares

ओसवाल लोढेसाथ महिला संघ द्वारा तपस्या की अनुमोदना पर आयोजन रखा गया

मंदसौर। ओसवाल लोढे साथ महिला संघ की सदस्य हंसा छिंगावत प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया कि नगर में श्वेताम्बर जैन समाज में चल रही वर्षीतप की तपस्या कि अनुमोदना में सम्पूर्ण ओसवाल लोढे साथ समाज की महिलाओं के साथ चोविसी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 78 तपस्वियों का बहुमान किया गया एवं प्रभु भक्ति आयोजन श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ मंदिर नयी आबादी पर रखा गया।
इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में ओसवाल लोढे साथ महिला संघ के अध्यक्ष विशाखा शरद धींग,  कोषाध्यक्ष प्रवीणा चौधरी, सचिव संध्या भंडारी संस्था की पुर्व प्रथम अध्यक्ष प्रीती जैन, पुर्व अध्यक्ष पद्मा छिंगावत, आभा नलवाया, मंजु पामेचा, ललिता मेहता व कार्यकारिणी सदस्य सुनिता जैन, आशा तरवेचा, मंजु रांका, पिंकी रजावत, अनिता धींग सदस्य एवं वरिष्ठ सदस्य पुष्पा  तरवेचा, तारा पामेचा, प्रेमलता पामेचा, सोनु भंडारी, रेखा रातडिया माया जैन, नीता जैन, अंगुरबाला पितलिया, सरोज मोगरा, बर्खा डुंगरवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

ये भी पढ़े –हेमंत ग्वाला ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय व राज्य पात्रता परीक्षा

Shares
ALSO READ -  सांसद सुधीर गुप्ता ने किया युवा प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *