विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मुख को स्वच्छ रखने संबंधी दिलाई शपथ

Shares

विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मुख को स्वच्छ रखने संबंधी दिलाई शपथ

खण्डवा – विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में मुख को स्वच्छ रखने संबंधी शपथ नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत वर्मा द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल द्वारा बताया गया कि मुख स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम 20 मार्च से 30 मार्च 2025 तक संचालित किया जायेगा। इसमें अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर लोगों को मुख और दातों की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर हम यह शपथ लेते हैं कि दिन में दो बार दातों को ब्रश एवं टूथ पेस्ट से साफ करेंगे एवं किसी भी रूप में तंबाकू ,गुटखा, सिगरेट एवं बीड़ी का सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि साल में दो बार स्वयं एवं परिवार के सभी सदस्यों की मुख स्वास्थ्य की जांच कराएंगे और मुख स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

ये भी पढ़े – प्रायवेट अस्पताल संचालको द्वारा 120 टी.बी. मरीजों को दियें फुड बास्केट

Shares
ALSO READ -  पुराने चेक डैम की रिपेयरिंग को लेकर दो पंचायतों के सरपंच आमने-सामने।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment