विजयादशमी के अवसर पर सरवानिया पुलिस चौकी पर हुआ शस्त्र पूजन…..
सरवानिया महाराज :- शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार प्रदेश में धूम धाम से मनाया गया. इसी के चलते प्रदेश भर में जगह जगह शस्त्र पूजन भी किया गया. वहीं विजयादशमी के अवसर पर सरवानिया पुलिस चौकी पर भी विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र पूजा के लिए चौकी प्रभारी ने बकायदा शस्त्र सजाकर रखे। मौजूदा पण्डित नागदा ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया। शस्त्र पूजन के बाद चौकी प्रभारी व स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे पर्व की बधाई दी। इस दौरान चौकी प्रभारी असलम पठान ने कहा कि मां भवानी से हमारी यही प्रार्थना है कि पूजन में जो शस्त्र निकाले गए, साल भर कभी इसकी नौबत न आए ओर हमेशा क्षेत्र में अमन-चैन और प्रेम सद्भवाना बना रहे। इस अवसर पर एएसआई रामबिलास सोलंकी, किशन परिहार प्रधान आरक्षक नाहर सिंह, जितेंद्र जगावत, माधव हाड़ा, गोविंद सिंह हाड़ा, नरेंद्र मालवीय, अजीत कुमावत, आरक्षक गोपाल पाटीदार, अशोक चंद्रावत, नंदकिशोर राठौर, भगतराम धनगर, विजय बहादुर सिंह, संदीप जाट, जयवर्धन सिंह विजय राठौर, पुष्कर नागदा, सैनिक गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में नवमी को वाड़ी विसर्जन के बाद हुए छमाही भविष्यवाणी