कार्तिक पूर्णिमा पर खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर हुआ पट वंदन का भव्य आयोजन, बडी संख्या में सम्मिलित हुए समाजजन

Shares

कार्तिक पूर्णिमा पर खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर हुआ पट वंदन का भव्य आयोजन, बडी संख्या में सम्मिलित हुए समाजजन

मंदसौर।  श्री केशरिया आदिनाथ जैन संघ रुप चाँद आराधना भवन, मंदसौर के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खिलचीपुरा जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पर श्री सिद्धाचल भावयात्रा पट वंदन सह भव्यातिभव्य चैत्य परिपाटी एवं चातुर्मास परिवर्तन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ सभी कार्यक्रम खिलचीपुरा घाटी पर नव निर्माणाधीन मंदिर परिसर में हुए। कार्यक्रम व साधर्मिक वात्सल्य के लाभार्थी श्रीमान रुपचन्द्रजी बदामबाई, स्व. श्री लक्ष्मीलाल जी धींग, स्व. श्री कैलाशचन्द्र संघवी की स्मृती में श्री जैन नमकीन परिवार  मंदसौर थे।  
श्रीसंघ के दिलीप डांगी, संदीप धींग और दिलीप संघवी ने बताया कि प.पू. विशुद्धप्रज्ञा श्रीजी म. सा. प. पू. उर्विता श्रीजी म.सा., प. पू. रुविता श्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में  कार्तिक पूर्णिमा, 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार का श्री रुपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी से पैदल यात्रा प्रात: 7 बजे  प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर प्रात: 9.00 बजे पहुंची जहां पर  नवकारसी के बाद साध्वी मंडल द्वारा  भावयात्रा और चातुर्मास परिवर्तन का आयोजन करवाया गया। जिसके बाद सभी धमार्लुजुनों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। 

ये भी पढ़े – डिगांवमाली में बाल दिवस ऊनी स्वेटर व शैक्षणिक सामग्री वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment