नीमच – फूलडोल ग्यारस के भव्य महोत्सव पर नीमच सिटी यादव मंडी यादव समाज जन द्वारा आराध्य देव श्री कृष्णा जी के नगर भ्रमण चल समारोह के साथ दिनांक 14 सितंबर 2024 को शाम 5:00 बजे श्री राधा कृष्णा मंदिर यादव मंडी नीमच सिटी से मनमोहन आकर्षक झांकियौं,ढोल ढमाकों, मालवा के फेमस डीजे,राधा कृष्ण की मनमोहक रासलीला, अखंड अघोरियों का अविस्मर्णीय नृत्य व अखाड़ों और अखाड़े के पहलवानों द्वारा हेरतअंगेज कारनामों के साथ लेझम ताशे की थाप व धूमथाम के साथ श्री सांवरिया सेठ मंदिर नीमच सिटी रात्रि 12:00 बजे 56 भोग लगा महाआरती के पश्चात चल समारोह का श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मंडी नीमच सिटी में समापन होगा जिसमें आसपास के सभी क्षेत्र के समाज जन भारी संख्या में उपस्थित होंगे।
ये भी पढ़े –रतनगढ़ को मिले तहसील मुख्यालय का दर्जा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो-पूर्व न.प. अध्यक्ष श्री मूंदड़ा