प्रतापगढ़ राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर रिजर्व पुलिस लाईन में किया सम्पर्क सभा का आयोजन मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
75वें राजस्थान पुलिना दिवस 2024 के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा महाराणा प्रताप बटालियन सहायक कमाण्डेट बालवीरसिंह यूताधिकारी प्रतापगढ़ हेरम्भ जोशी संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन हरिसिंह अपराध सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय हजारीलाल थानाधिकारी प्रतापगढ़ व हथुनिया साईबर पुलिस थाना तथा जिले के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कानुन व्यवस्था शांति और सद्भाव को बनाए रखने के साथ आम नागरिकों के जान माल की सुरक्षा के लिये अनेक अवसर पर त्याग और बलिदान के अनेक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किये है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाप को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये राज्य में होने वाले लोकसभा चुनावों के मध्येनजर राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को केवल औपचारिक रूप से ही मनाया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है