मन्नत पूरी होने पर की मोड़ी से नीमच नाकोड़ा धाम तक पैदल यात्रा
मोड़ी :- कहते है अगर सच्चे दिल से भगवान को याद करो ओर कुछ अपनी मन्नत मांगो तो भगवान बहुत ही जल्दी अपनी पुकार भी सुन लेते है साथ ही अपनी मन की इच्छा को भी पूरा कर देते है । ठीक इसी प्रकार मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोड़ी की सकल जैन समाज की भावना जैन ,प्रीति जैन ,शीतल जैन तीनो महिलाओं ने नीमच नाकोड़ा धाम वाले भैरव दादा से अपनी कुछ मन्नत मांगी थी जो कि भैरव दादा ने जल्दी ही पुकार सुन मांगी हुई मन्नत को पूरा कर दिया । जिसको लेकर ग्राम मोड़ी की जैन समाज की महिला भावना जैन, प्रीति जैन ,शीतल जैन तीनो महिलाओ ने आज रविवार प्रातः काल 5 बजे मोड़ी से नीमच नाकोड़ा धाम मन्दिर पर दर्शन करने और अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए पैदल यात्रा कर मन्दिर पर जाते हुये।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – पुर्व केबिनेट मंत्री विधायक श्री सखलेचा जी ने अधिक से अधिक कमल का बटन दबाने का किया आह्वान