राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर केसरिया हिन्दू वाहिनी ने किये 101 दीप प्रज्वलित !

Shares

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर केसरिया हिन्दू वाहिनी ने किये 101 दीप प्रज्वलित !

नीमच – केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल मिश्रा जी के शीर्ष मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत देश में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गांठ की खुशीया मनाकर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें केसरिया हिन्दू वाहिनी जिलाध्यक्ष मोहन यादव के नेतृत्व में नया बाजार भौजू चौराहे पर कई समाजो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर पुष्प वर्षा के साथ भगवान श्री राम अयोध्या मंदिर के दितिय वर्ष में प्रवेश की खुशीयां मना 101 दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा पाठ से पूरा बाजार गुंजनमय कर सभी अतिथियों का मुंह मीठा कराकर प्रसादी का वितरण किया एवं पूरा चौराहा दिपावली से पहले ही दिपावली मय हो गया इसी कड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष
श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर बताया कि ये हमारे लिए बहुत ही गर्व ओर गोरव मय क्षण है कि आज हम अयोध्या भगवान श्री राम जी की जन्म भूमि में भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्रथम वर्षगांठ की खुशियां को लेकर खुशियां मना रहे हैं और यह खुशियां इतनी विभोर है मानो जैसे कि हम आज साक्षात दिवाली को देख रहे हैं और आज के इस शुभ अवसर भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई शुभकामनाएं देती हुं !
इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता उमराव सिंह गुर्जर ने भी भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर कहां की भगवान श्री राम एक ऐसे भगवान थे जिन्होंने जाता पात उंच नीच की भावना के बगैर माता शबरी के झूठे बेर खाकर यह साबित कर दिया था कि हिंदू धर्म एक ऐसा सनातन धर्म है जहां एकता और अखंडता की मिसालें कायम होती है और ये सब प्रभु श्री राम की कृपा है इसलिए हमें भी इस पावन पर्व पर हमारे सनातनी होने पर गर्व होना चाहिए ओर भगवान श्री राम व माता शबरी की भावना की तरह ही आपस मे मिलजुल कर रहना चाहिए !
कार्यक्रम की बेला में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन ने भी प्रभु श्री राम जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पीत कर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद लिया ओर भगवान श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए सभी से आज ही की तरफ प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया गया !
इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि सर्व प्रथम भगवान श्री राम के प्रथम वर्ष कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों अतिथियों को धन्यवाद साधुवाद दिया जिन्होंने इस पावन दिन पर उपस्थिति दर्ज करा अपना सनातनी होने का धर्म निभाने के साथ साथ ये भी सिद्ध कर दिया कि हम सब एक हैं और एक ही सनातन परिवार का हिस्सा है और हम सभी को जात पात से परे हटकर सबसे पहले अपने धर्म की ओर अग्रसर होने की जरूरत है क्योंकि धर्म रहेगा तो सनातन रहेगा ओर सनातन रहेगा तभी हिंदुत्व जिंदा रहेगा ओर हिंदुत्व जिंदा रहेगा तो हम रहेंगे इसलिए आज हम सभी को एक जाजम पर बैठने की आवश्यकता है और जिस दिन हम एक जाजम पर बैठ गए तो हिंदूओ को एक होने से कोई रोक नहीं पायेंगा ओर हमारा देश हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर होगा इसलिए मैं आज भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी ये प्रतिज्ञा करें की हम जात पात की दीवार को लांघकर देश के प्रथम पंक्ति से लेकर अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्तियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए सनातन धर्म का पालन कर देश को सनातनी होने का परिचय देंगे !

कार्यक्रम में केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, प्रभारी गिरधारी यादव, प्रचारक रोहित नरवाले, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, भाजपा नेता उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन, गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट, कल्याण कमलमय समर्थक समिति के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा, जिला अध्यक्ष रोहित माली, कार्यकारिणी अध्यक्ष समरथ राठौर,करण नकवाल,दीलीप लालवानी,लौकेश खरे, केवल साहु, संजय चौरसिया, बबलू यादव, मुकेश जोहरी, रमेश पगारिया, रमेश लखेरा, ओमप्रकाश जायसवार, अक्कू राठौर,बंटू नरेला एवं भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं सूर्य नमस्कार यज्ञ सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment