अधिकारियों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

Shares

अधिकारियों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास खण्डवा श्री विक्रांत दामले एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास छैगांवमाखन श्री नन्दराम चौहान द्वारा सोमवार को एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छैगांवमाखन के ग्राम मोकलगांव केन्द्र, बड़ियाग्यासुर, करोली, कोलाडिट एवं आवल्या खारवां  आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को मिलने वाले नाश्ता-भोजन की गुणवत्ता देखी गई। साथ ही परियोजना कार्यालय छैगांवमाखन में टी.एच.आर. गोडाउन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध पूरक पोषण आहार तथा दवाईयों की भी जाँच की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमानुसार किया जाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, प्रतिदिन अनौपचारिक शिक्षा दिये जाने, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष-सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को प्रतिदिन नाश्ता-भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता देखने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका प्रतिदिन नाश्ता-भोजन बच्चों को परोसने के पूर्व स्वयं जाँचने/चखने के निर्देश दिये गये। नाश्ता-भोजन गुणवत्तापूर्ण प्राप्त न होने पर स्वयं सहायता समूह को वापस किये जाने के निर्देश भी दिये गये।

ये भी पढ़े – गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Shares
ALSO READ -  खंडवा आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब वालों पर ही कार्यवाही
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment