एशिया की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में कार्यालय और बैंक का हुआ शुभारंभ
नीमच में नवीन अतिरिक्त मंडी प्रांगण, मंडी कार्यलय एवं बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया नवीन मंडी में लहसुन की सर्वाधिक बोली लगवा कर श्री गणेश किया।
इस अवसर पर जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल ,जिला पंचायत अध्य्क्ष सज्जनसिह चौहान, नगर पालिका अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा, व्यापारी संघ अध्य्क्ष राकेश भारद्वाज , वरिष्ठ नेता आदित्य मालू, किसान संघ के पदाधिकारी , एसडीम ममता खेड़े, मंडी सचिव उमेश बसेडिया ,बड़ी संख्या में किसान बन्धु एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – स्विमफ्लाय तैराकों को ऐतिहासिक सफलता
WhatsApp Group
Join Now