प्रेक्षक जावले ने किया मनासा में कन्ट्रोल रूम एवं सिंगल विन्डो का निरीक्षण

Shares

नीमच। प्रेक्षक जावले ने किया मनासा में कन्ट्रोल रूम एवं सिंगल विन्डो का निरीक्षण, पोस्टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्टर व स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश,भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्ज्वर किशन नारायरण राव जावले ने रविवार को मनासा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन- 2023 के तहत स्थापित उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम और सिंगल विन्डों का निरीक्षण किया और कन्ट्रोल रूम में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने सिंगल विन्डों पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर अनुमतियां जारी करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षक जावले ने मनासा में मतदान दलों को मतदान के लिए वितरित की जाने वाली सामग्री का भी अवलोकन किया। उन्होंने मनासा में पोस्टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्टर एवं पोस्टल बेलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना सहित अन्य उपस्थित थे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment