श्रीराम गौशाला में लाईनवार खिलाया जाता है पौष्टिक आहार चारा, हो रही है प्रशंसाए

श्रीराम गौशाला में लाईनवार खिलाया जाता है पौष्टिक आहार चारा, हो रही है प्रशंसाए

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

श्रीराम गौशाला में लाईनवार खिलाया जाता है पौष्टिक आहार चारा, हो रही है प्रशंसाए

जावद। नगर के बस स्टैंड सीएम राइज स्कूल के सामने सुप्रसिद्ध श्रीराम गौशाला में वर्षो से गौमाता को लाईनवार पौष्टिक आहार खेतो में कटा हुआ चारा खिलाया जाता है। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं गौभक्त नारायण सोमानी ने बताया श्रीराम गौशाला के संचालक सुधीर अग्रवाल, निलेश अग्रवाल द्वारा पिछले कई वर्षो से प्रातः समय में करिबन 1 या 2 घंटे की मेहनत करके गौशाला की एक साईड में चबुतरे की कार्नर सहित चारो और अलग अलग लाईनवार पंगत करके चारा डालते है जिससे सभी गौमाताओं को चारा खाने को मिले। चारा डालने के प्रश्चात अंदर परिसर का छोटा गेट खोल दिया जाता है जिससे गौशाला में मौजूद सभी गौमाताओं को बराबर पौष्टीक आहार के रूप में चारा खाने को मिलता है। नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया सहित नगरवासियों ने गौशाला संचालक सुधीर अग्रवाल, निलेश अग्रवाल द्वारा प्रतिदिन गौमाता के लिए लाईनवार (पंगत) चारा खिलाने पद्धति की प्रशंसा करके धन्यवाद माना। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा सनातन धर्म में पुण्य को सबसे बडा धर्म माना है। साथ ही सोमानी ने संदेश देते हुए कहा है किसी भी सदस्य का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य हो तो सभी को अपने अपने क्षेत्र में पास में आने वाली गौशालाओं में जाकर गौमाता को गुड, चारा, पौष्टिक आहार खिलाकर पुण्य का कार्य करना चाहिए जिससे पुण्य लाभ हो।

ये भी पढ़े – अब हर घर में दूध पीने वाले बच्चे ही पैदा हों,खून की बोतल चढ़वाने वाले नहीं-सत्येंद्र सिंह राठौर

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *