नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने असंतोषजनक परीक्षा परिणाम पर पांच शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया

Shares

नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने असंतोषजनक परीक्षा परिणाम पर पांच शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया!‌‌ नीमच डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक किरण आंजना द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में जिले की 5 शिक्षण संस्थाओं का परीक्षा परिणाम शून्य/न्यून रहने पर इन संस्थाओं के प्रधानों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए है।जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद के अनुमोदन से वेतनवृद्ध रोकी गई है। इन संस्था प्रधानों को अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात चेतावनी पत्र भी जारी किये गये थे। बावजूद इसके इन्होने अध्यापन कार्य पर ध्यान नहीं दिया परिणामतःवार्षिक परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा जिन 5 संस्था प्रधानों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश 31 मई 2024 को जारी किये गये हैं।इनमें विकासखण्ड जावद के 2,मनासा का एक एवं नीमच के 2 शिक्षक शामिल है।

ये भी पढ़े – स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय मालवा प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग हुआ देवास में संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment