नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नयागॉव पुलिस को मिली सफलता

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नयागॉव पुलिस को मिली सफलता

नीमच

Shares

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नयागॉव पुलिस को मिली सफलता। 700 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की बिना नंबर की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त। कुल कीमती 12 लाख रूपये की संपत्ती जप्त।

नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अमित तौलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एंव इंचार्ज अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री वैशाली सिंह व थाना प्रभारी जावद निरीक्षक दीपक मण्डलोई के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी नयागॉव सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व मे नयागॉव पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पिकअप वाहन के जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.12..2023 की सुबह अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम के द्वारा नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखी दी, जो पुलिस की शख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का चालक ड्रायवर सीट का फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा। संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरा, खेत मे खड़ी फसल का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया, जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन बॉडी के अंदर 35 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 700 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मौके पर जप्त किया गया, बाद वापसी पर बिना नम्बर की पिकअप वाहन अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक , वाहन स्वामी, मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।
जप्त मश्रुकाः- 01. 700 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 7,00,000 रू
02. एक बिना नम्बर की महिन्द्रा पिकअप कीमत 3,00,000 रू

ALSO READ -  रामपुरा महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान

सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे नयागॉव पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

also read ~ युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के बाद अब देश के लिए रोल मॉडल बनेगा नीमच

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *