प्रस्तावित जल कर व्रर्द्धि वापस ले जितना पानी दे उतना पैसा ले नगर पालिका – लाड़

Shares

प्रस्तावित जल कर व्रर्द्धि वापस ले जितना पानी दे उतना पैसा ले नगर पालिका – लाड़   

मंदसौर – नगर पालिका मंदसौर द्वारा पहले कालाभाटा योजना, फिर चंबल योजना के नाम पर नियमित पानी देने के नाम पर जल कर वृद्धि की गई थी लेकिन वर्तमान में एक दिन छोड़ कर कम प्रेशर से पानी दिया जा रहा हे । जहां नगर पालिका महीने में पानी सिर्फ 15 दिन दिया जा रहा ओर पैसा 30 दिन का वसूला जा रहा हे । नगर पालिका जितना पानी दे उतना पैसा ले । उक्त मांग जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने नगर पालिका के अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग करते हुए कहा की लोक हित मे प्रस्तावित जल कर व्रर्द्धि वापस ली जाए नगर पालिका जितना पानी दे उतना पैसा ले । श्री लाड़ ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने हमेशा चुनाव में झूठ बोलकर नियमित पानी देने का वादा कर नगर पालिका मंदसौर पर पिछले 50 साल से काबिज है पर आज तक पानी आम लोगों को नियमित नहीं दे पाई । और सरकार के करोड़ों रुपए कालाभाटा बांध ओर चंबल की योजना मे लगे पर सब योजनाएं फेल साबित हुई ..? ओर नगर पालिका परिषद ने यह कह कर जल कर की वृद्धि की गई थी की अब नियमित जल देंगी लेकिन आज भी नगर में एक दिन छोड़ कर 15 दिन पानी दे कर 30 दिन का पैसा वसूल कर आम लोगों को नगर पालिका लूट रही है,यह आम जनता के साथ छलावा है…?  

ALSO READ -  कर्म व्यक्ति को कभी नहीं छोड़ता, अच्छा या बुरा इसका फल भोगना ही है - स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वतीलक्ष्य सोनी ने दी आर्कषक भजन की प्रस्तुति

श्री लाड़ ने जनप्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा की बढ़ती महगाई से पहले ही आमजन परेशान हे इस और ध्यान दे कर आमजन को राहत प्रदान करे।

ये भी पढ़े – संघर्ष से सिद्धि दैनिक समाचार पत्र एवं न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी का सम्मान समारोह 2025 का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment