नपा अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पल्स पोलियों अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंदसौर -पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता रैली स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। पल्स पोलियों रैली को नपा अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील कि गई कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों बुथ पर ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलायें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जीएस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी, आशा कार्यकर्ता एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राए उपस्थित थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौहान द्वारा बताया गया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 58 हजार 378 बच्चों के लिये 1235 बुथ, 12 मोबईल टीम एवं 34 ट्रांजिट टीम बनाई गई है, जो 23 जून को बुथ एवं 24 व 25 जुन को घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएगी। पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में 23 जून को प्रात: 9.30 बजे किया जाएगा।
ये भी पढ़े – 60 फीट ऊंचे 7 मंजिला पक्षी घर का भूमि पूजन तेलिया तालाब पर हुआ।