जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

नीमच

Shares

जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा 

कलेक्‍टर ने की समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा 

नीमच – जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 15 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गया है। जिले में कुल 29 खरीदी केंद्र स्‍थापित किए गए है। गेहूं उपार्जन के लिए अब तक जिले के 11 हजार 325 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। सभी उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी एसडीएम, कृषि, खाद्य, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सहित उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारीगण उपस्थि‍त थे। 

     बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि उपार्जन कार्य के लिए खरीदी केंद्र पर तैनात किए गए कृषि‍ विभाग के ग्रामीण कृषि विकास विस्‍तार अधिकारी  नोडल अधिकारी के रूप में खरीदी केंद्र पर पूरे समय उपस्थित रहकर, एफएक्‍यू श्रेणी का गेंहूं का उपार्जन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी केंद्र पर नॉन एफ.ए.क्‍यू. गेहूं का उपार्जन ना हो, इसकी जिम्‍मेदारी संबंधित सर्वेयर एवं केंद्र के नोडल अधिकारी की रहेगी। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर खरीदे गये गेहूं को उसी दिन 12 घण्‍टे की समय सीमा में परिवहन कर, निर्धारित गोदाम में भण्‍डारित करने के निर्देश भी नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दिए। उन्‍होने सभी केंद्रों पर पर्याप्‍त संख्‍या में बारदाना उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए। 

ALSO READ -  धनतेरस पर महिलाओं और बच्चों ने खोदी पीली मिट्टी, लिपाई -पुताई के लिए घर लेकर आए

    कलेक्‍टर ने आगामी दिनों में मौसम के पूर्वानुमान एवं बारिश की संभावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए उर्पाजित गेहूं को सुरक्षित रखने की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था भी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी कृषि‍ सीजन के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक का अग्रि‍म भण्‍डारण करवाने तथा नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी.की उप‍लब्‍धता सुनिश्चित कर, लगभग 45 हजार किसानों को प्रेरित कर, नैनो उवर्रक उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने दुग्‍ध समितियों को क्रियाशील बनाने, दुग्‍ध समितियों के सदस्‍यों, दुग्‍ध उत्‍पादकों को पशुपालन के केसीसी बनाने के लिए फार्म भरवाने के निर्देश भी दुग्‍ध संघ एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए।

ये भी पढ़े – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हितग्राहियों को घर पहुंच, टेकहोम राशन प्रदान करें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *