नगर में मच्छरों का प्रकोप, नगर पालिका उदासिन – श्री कुमावत
मंदसौर। गर्मी बढने के साथ – साथ नगर में इन दिनो मच्छरों का प्रकोप बेहद बढ गया है। वहीं स्वच्छता पर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है अनेक स्थानों पर कचरो के ढेर लगे है जिन्हे कई – कई दिनों तक साफ नहीं किया जा रहा है। जिससे भी बिमारियों और मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि पहले नगर पालिका द्वारा मार्च माह में धुएं वाली मशीन पूरे शहर में घुमाकर मच्छरों के प्रकोप को कम किया जाता था लेकिन इस बार अप्रैल माह शुरू हो गया है लेकिन फिर भी नगर पालिका द्वारा अब तक नगर में यह मशीन नहीं घुमाई है। वहीं नालियों में दवा छिडकाव किया जाता था डीडीटी पाउडर का छिडकाव होता था लेकिन वो भी इस बार अब तक नहीं हुआ है।
आपने बताया कि नगर के सार्वजनकि शौचालयों में फिनाइन से साफ – सफाई की जाती थी लेकिन इन दिनों इन शौचालयों में भी फिनाइल नहीं डाला जा रहा है जिससे सार्वजनिक शौचालयो ं की स्थिति बेहद दयनीय हो गई।
श्री कुमावत ने कहा कि इस बार नगर पालिका नगरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद उदासिन नजर आ रही है। इसी कारण हैं कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढती जा रही है।
श्री कुमावत ने नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओं से मांग की है कि जल्द से जल्द मच्छरों के प्रकोप से बचान हेतु धुंऐ वाली मशीन नगर में घुमाई जायें और डीडीटी पाउडर का छिडकाव किया जायें।
ये भी पढ़े – संगठित समाज ही विकास करता हैं, युवाओं को सही दिशा देना समाज और परिवार का दायित्व – श्री झलौया