मोहम्मद रईस हुसैन पटवा राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त !
नीमच – राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलाउद्दीन सैफी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नोशाद खान ने मुस्लिम समाज के प्रति सक्रियता से भूमिका निभाकर समाज मे
जागरूकताओर शिक्षा को लेकर निरंतर प्रचार प्रसार करने एवं समाज सेवी क्षेत्रों में अग्रसर रहने वाले श्री मोहम्मद रईस हुसैन पटवा को राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है !
इनकी नियुक्ति को लेकर अन्य अन्य संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह इन पर पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर गले में भाजपा मयी गमछा डाल मिठाई खिला बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मानित कर खुशीयां जाहिर की गई !
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के जिला अध्यक्ष काबिल खान, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, वार्ड नं 8 के निर्दलीय पार्षद दुर्गा शंकर दंशाणा, मोहम्मद आरिफ शैख, मोहम्मद अय्यूब कुरैशी, समाज सेवी उमान खान, हुसैन भाई बोहरा,मो शफीक कुरैशी आदि उपस्थित रहे !
उक्त जानकारी राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ नीमच के जिला अध्यक्ष काबिल खान ने दी !
ये भी पढ़े – वार्ड 9 शनिमंदिर इंदिरानगर स्थित बगीचे में नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया भूमि पूजन।