मोदी जी की गारंटी का रथ मंडल रतनगढ़ के गांव उमर और बाणदा पंचायत, जेथलीया में पहुंचा

Shares

मोदी जी की गारंटी का रथ मंडल रतनगढ़ के गांव उमर और बाणदा पंचायत, जेथलीया में पहुंचा,
रतनगढ़ – विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की ग्यारंटी का रथ आज ग्राम पंचायत उमर और जेथलीया में शिविर आयोजित हुआ। सबसे पहले अतिथियों द्वारा सरस्वती पुजन दीप प्रज्ज्वलित कर । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल जी चारण , भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत जी बंजारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभुलाल जी धाकड़, मंडल महामंत्री पिंकेश जी मंडोवरा, तहसीलदार महोदय शत्रुघन जी चतुर्वेदी , रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कचरू लाल जी गुर्जर,जनपद पंचायत सदस्य पवन जी धाकड़, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक मेघवंशी,जनपद पंचायत सदस्य ऊंकार लाल जी धाकड़ सरपंच मदन लाल जी धाकड़, सरपंच चंदाबाई शिवराज जी भील, मंचासीन रहे।जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल जी चारण ने सभी को संबोधित करते हुए सभी योजनाओं से उपस्थित जन को अवगत कराया।और योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभुलाल जी धाकड़ ने कहा आप सभी के लिए मोदी की गारंटी का रथ आपके गांव में आया है।

ये भी पढ़े – वन विभाग द्वारा अनुभुति केम्प का आयोजन कर स्कुली छात्र छात्राओं को वन भ्रमण के साथ कई आयोजन कर मार्गदर्शन दिया

Shares
ALSO READ -  नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने पार्षदगणों के साथ कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment